लेकिन सरकारी कर्मचारि को कुछ आवश्यक पहलुओं पर अवश्य गंभीर रहना होता है जैसे वो सामाजिक कार्य में तभी उपस्थित रह सकता है जिस वक्त वो अधिकृत रूप से अपने सरकारी कार्य से मुक्त हो अर्थात अपने कार्यवाधि के बाद ही सामाजिक कार्य करें जिस वक्त भी वो मुक्त हो, किसी भी प्रकार का आर्थिक लाभ नहीं ले सकता है चाहे वो आंशिक या पूर्णकालिक कर्मचारी हो ।
लेकिन ये भी सत्य है की जरूरत पड़ने पर उनको अपने विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना पद सकता है, इसीलिये किसी भी सरकारी कर्मचारी को किसी भी सामाजिक संस्था में बहुत जिम्मेदारी वाला पद या महत्वपूर्ण पदों पर नहीं रहना चाहिएँ ।
for detail see the video on this topic on our youtube channel-
https://www.youtube.com/c/ngomitra
Disclaimer: all the above statement are based purely on the basis of personal point of view, so it can not be used as reference or argument.