NGO Mitra के फंड रेज़ कार्यक्रम से जुड़ कर फंड प्राप्त करे
अगर किसी भी NGO (Society, Trust, Section 8) को पब्लिक से फंड ले कर समाज सेवा करनी है तो ये FUND RAISE एक बेहतरीन विकल्प है जिसके आधार पर कोई भी NGO अवश्यकता के अनुसार फंड पा सकती है इसके लिए निम्न बिंदुओं पर कार्य करना होता है
- समाज सेवा के लिए एक उदेश्य जो आम पब्लिक को प्रभावित कर सके
- एक online Fund Raise प्लेटफ़ॉर्म जहाँ पर NGO अपने उद्येश्य का विवरण प्रभावित प्रकार से दर्शा सके जिससे प्रभावित होकर आम पब्लिक डोनेशन दें
NGO Mitra एक ऐसे ही प्लैटफ़ार्म की शुरुवात करने जा रहा है जो की पूरी तरह से पारदर्शी है अर्थात इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से NGO अपने दिये गए बैंक खाते में सीधे तौर पर डोनेशन प्राप्त करता है जिस पर NGO Mitra के प्लेटफ़ॉर्म को कोई भी लेना देना नहीं होता है ना ही किसी प्रकार से खाता विवरण की माँग होगी l
वैसे तो अन्य भी प्लेटफ़ॉर्म हैं लेकिन वो अपने नियम व शर्तों के तहत ये सुविधा प्रदान कराते है
चूंकि NGO Mitra का नेटवर्क काफी विशाल हो रहा है इसीलिये इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये NGO अपने उद्येश्य बहुत ही आसानी से आम जन तक पहुँचा सकती है और लाभ ले सकती है l
इस प्लेटफ़ॉर्म से कैसे जुड़े :-
- ये एक निःशुल्क प्लेटफ़ॉर्म है
- एक ऑनलाइन फ़ॉर्म भरना होगा
- आपको एक ऑनलाइन लिंक (जो आपकी ही NGO से संबधित होगा) दिया जाएगा, जिसको आपको अपने Social Media और सामाजिक नेटवर्क को इस्तेमाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचना होगा l
- इसके लिए सिर्फ अपने सिर्फ NGO को निम्न विवरण देना होता है (हिन्दी, English)
- NGO का प्रोफ़ाइल या विवरण, Darpan ID
- उस उद्येश्य का पूर्ण विवरण जिस आधार पर डोनेशन लेना हो
- कुछ संबधित फोटो, Presentation या Documentary
ये सभी विवरण Whatspp (7270875724) और publicfund21@gmail.com या
ngomitramail@gmail.com पर भेजना है
नोट: NGO Mitra के पास NGO को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर प्रदर्शित करने का संपूर्ण अधिकार होगा, और NGO द्वारा दिये गए विवरण की जिम्मेदार NGO खुद ही होंगी, इसमे NGO Mitra के प्लेटफ़ॉर्म की किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी होगी l
अगर NGO इस कार्यक्रम मे सफल होना चाहती है तो निम्न प्रकार से विवरण तैयार करें (इसके लिए NGO मित्रा समय समय पर वेबिनार का भी आयोजन करते रहेंगे NGO से सीधे जुड़ कर उनको तैयार कर सके)
- प्रभाशाली उद्येश्य
- एक प्रोफ़ाइल
- प्रेजेंटेशन स्लाइड
- प्रोजेक्ट प्रोपोजल